Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान आरंभ होने पर शुक्रवार को मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने खासतौर से युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज 2024 का लोकसभा चुनाव शुरू हो गया। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 102 सीटों पर मतदान के बीच मैं इन सीटों पर मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध करता हूं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं खासतौर से युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान करता हूं। आखिरकार, प्रत्येक वोट मायने रखता है और हर आवाज मायने रखती है।’’ उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में मतदाताओं से यह अपील की।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री