लंदन के रेलवे स्टेशन का संचालन फिर शुरू, बम की अफवाह के बाद हुआ था बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

लंदन। लंदन के व्यस्त चेयरिंग क्रॉस रेलवे स्टेशन पर बम होने का झूठा दावा करके दहशत फैलाने के आरोपी एक व्यक्ति को आज हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कहा कि 38 साल के एक व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य कानून के तहत हिरासत में लिया गया और उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।

 इस घटना की वजह से लंदन भूमिगत रेलवे सेवा में बाधा पैदा हुई थी लेकिन अब संचालन सामान्य रूप से चल रहा है। इससे पहले स्टेशन पर यह व्यक्ति रेल की पटरियों पर कूद गया और दावा करने लगा कि उसके पास बम है। इसके बाद रेलवे स्टेशन खाली कराया गया। स्टेशन स्थानीय समयानुसार आठ बजे फिर से खुल गया।

बम होने के दावे के साथ पटरियों पर उतरे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलने के बाद ब्रिटिश परिवहन पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया। ।

एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘महानगर पुलिस अधिकारी और बीटीपी विशेषज्ञ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अधिकारियों ने मानसिक स्वास्थ्य कानून की धारा 136 के तहत 38 साल के इस व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। 

 

प्रमुख खबरें

भारत की A1 डिप्लोमेसी का एक और नजारा, ईरान की कैद से 17 भारतीयों को मिली आजादी, दुनिया हैरान!

T20 World Cup 2024 को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया बेस्ट

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी