West Bengal विधानसभा में इकलौते कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास ने शपथ ग्रहण की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

पश्चिम बंगाल विधानसभा में एकमात्र कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास ने उपचुनाव जीतने के 20 दिन बाद बुधवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बिस्वास को शपथ दिलाई। बिस्वास ने कहा कि वह सदन के पटल पर लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। कांग्रेसराज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खोल पाई थी। लेकिन पिछले महीने हुए उपचुनाव में बिस्वास ने जीत हासिल कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से अल्पसंख्यक बहुल सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र को छीन लिया।

उन्हें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे का समर्थन प्राप्त हुआ। संसदीय कार्य राज्य मंत्री संध्या रानी टुडू एकमात्र टीएमसी विधायक थीं, जो शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहीं। भाजपा के कुछ विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में देरी पर बिस्वास ने कहा कि अगर वह टीएमसी विधायक होते तो उनका शपथ ग्रहण समारोह एक सप्ताह के भीतर पूरा हो जाता। उन्होंने कहा, “क्योंकि मैं कांग्रेस का विधायक हूं, इसलिए मेरे शपथ ग्रहण समारोह को आयोजित करने में 20 दिन लग गए।” मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा पर हुए उपचुनाव का परिणाम दो मार्च को घोषित किया गया था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील