LPG Cylinder Price: खड़गे बोले- जब वोट घटने लगे, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने, ममता ने भी कसा तंज

By अंकित सिंह | Aug 29, 2023

केंद्र द्वारा आज कैबिनेट बैठक में एलपीजी की कीमत 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए सरकार ने इंडिया गठबंधन के डर से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है। केंद्र द्वारा घोषणा किए जाने के तुरंत बाद, बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हालांकि इंडिया ब्लॉक ने पिछले दो महीनों में केवल दो बैठकें की हैं, घरेलू गैस की कीमतें पहले ही 200 रुपये कम हो गई हैं।

 

इसे भी पढ़ें: लोगों को महंगाई से राहत के लिए सरकार का बड़ा कदम, रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ


अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अब तक, इंडिया गठबंधन द्वारा पिछले दो महीनों में केवल दो बैठकें आयोजित की गई हैं और आज, हम देखते हैं कि एलपीजी की कीमतें 200 रुपये कम हो गई हैं। ये है इंडिया का दम!" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है। उन्होंने कहास कि साढ़े 9 सालों तक 400 का LPG सिलेंडर, ₹1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद “चुनावी लॉलीपॉप” थमाने से काम नहीं चलेगा। आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder सस्ता होने पर PM Modi का ट्वीट- बहनों का जीवन आसान होगा, सहूलियत बढ़ेगी


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा लागू कमरतोड़ महँगाई का मुक़ाबला करने के लिए, कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में ग़रीबों के लिए केवल ₹500 का सिलेंडर करने वाली है। कई राज्य, जैसे राजस्थान, इसे लागू भी कर चुके हैं। मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को ₹200 की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता। INDIA से डर अच्छा है, मोदी जी। उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है। महँगाई को मात देने के लिए भाजपा को Exit Door दिखाना ही एकमात्र विकल्प है। रक्षा बंधन से पहले केंद्र ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती करके लोगों को बहुत जरूरी राहत देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री