लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्यभार ग्रहण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2020

लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय ने बुधवार को लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया।सोमवार को उप्र सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आर्थिक राजधानी नोएडा में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था को मंजूरी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: सीएए का विरोध एक भारत, श्रेष्ठ भारत से नाराज लोगों की साजिश, इसे विपक्ष का समर्थन हासिल है: योगी

कार्यभार ग्रहण करने के बाद पांडेय ने पत्रकारों से कहा,  हमारी पूरी कोशिश होगी कि मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों ने हम पर जो विश्वास जताया है हम उस पर खरे उतरें। पिछले कुछ वर्षों में कानून-व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और हम इसमें और अधिक सुधार लाना चाहेंगे। हम स्मार्ट पुलिसिंग करेंगे और जनता के प्रति ज्यादा संवेदनशील होकर काम करेंगे। हमारे दल 24 घंटे काम करेंगे और एक अधिकारी दिन-रात यहां मौजूद रहेगा, जनता की समस्याओं को सुनेगा और काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में सभी पुलिस अधिकारी कार्यभार ग्रहण करेंगे और अभी से काम करना शुरू कर देंगे।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया