लखनऊ और आसपास जमकर बरसी बरखा तो, खुशी के साथ परेशानियां भी आईं

By संजय सक्सेना | Sep 16, 2021

लखनऊ। सावन में भले ही यूपी में इन्द्रदेवता खुलकर मेहरबान नहीं हुए थे,लेकिन आज भादों में बरखा खूब जमकर बरसी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में कल रात से लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं पूर्वाचल के कई जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम सुहाना हो गया है। वहीं लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव, पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है। मुख्य मार्ग पेड़ गिरने से बंद हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: जीएसटी परिषद की बैठक 17 सितंबर को लखनऊ में होगी

लखनऊ में कई मकानों की दीवारें गिर गई हैं। उधर,आलमबाग, कपूरथला और निरालानगर में पेड़ गिर गए, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं। बीती रात से लगातर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही है। इसका नतीजा यह रहा कि तापमान में गिरावट से लोगो को उमस और गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग का कहना है आज दिन भर के बाद अगले दो-तीन दिन भी बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबादी होती रहेगी। लखनऊ सहित आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों और कालोनियों में पानी भर गया है।  बता दें कि इसके पहले सितंबर माह में पिछले दो सप्ताह में एक दिन भी ठीक से बारिश नहीं हुई। लेकिन, मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर में मानसून की भरपाई हो जाएगी। गोमतीनगर और सरोजनीनगर सहित कई कालोनियों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला