लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी से गिरफ्तार, दिल्ली और मुंबई को भी दहलाने की कर रहा था साजिश

By अंकित सिंह | Dec 28, 2021

पिछले दिनों लुधियाना कोर्ट में एक ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट के मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से गिरफ्तार कर लिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के अनुरोध पर जर्मनी पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। जसविंदर सिंह मुल्तानी को खालिस्तान समर्थक माना जाता है और वह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा हुआ है। जसविंदर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करने का आरोप है। इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि जसविंदर मुंबई और दिल्ली में आतंकी गतिविधियों को लेकर आईएसआई के इशारे पर साजिश रच रहा था। जसविंदर SFJ के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी रहा है और अलगाववादी गतिविधियों में भी शामिल रहता है। इससे पहले पंजाब के पुलिस महानिदेशक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा था कि लुधियाना जिला अदालत में जिस पूर्व पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत हुई थी, उसके खालिस्तानी तत्वों और आतंकवादियों से संबंध थे। डीजीपी ने कहा था कि घटना के पीछे पाकिस्तान स्थित तत्वों का भी हाथ होने का अंदेशा है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान