तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा सड़क हादसे में घायल हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2022

कोलकाता|  तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा शुक्रवार को बैरकपुर ट्रंक रोड के पास अपनी मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकरा जाने के कारण घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मित्रा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया।उन्होंने बताया कि मित्रा को मामूली चोटें आई थीं और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

संपर्क किए जाने पर मित्रा ने पीटीआई-से कहा, ‘‘मैं अब बेहतर हूं, हालांकि मैं बाल-बाल बचा।मैं बेलघोरिया इलाके में एक पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए जा रहा था, लेकिन ट्रैफिक के कारण मैंने कार्यक्रम स्थल तक जल्दी पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल से जाने के बारे में सोचा।’’ बाद में कमारहाटी के विधायक समारोह में शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश