By अनन्या मिश्रा | Feb 14, 2025
हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस अभिनेत्री मधुबाला की अदाकारी का तो हर कोई दीवाना था। बता दें कि आज ही के दिन यानी की 14 फरवरी को मधुबाला का जन्म हुआ था। मधुबाला को आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और हसीन अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है। उन्होंने लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज किया। लेकिन उनकी जिंदगी के आखिरी दिन काफी मुश्किल और दर्द भरे थे। एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक्ट्रेस मधुबाला के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था। इनके बचपन का नाम 'मुमजात जहां देहलवी' था। अभिनेत्री के जन्म से ही उनके दिल में छेद था। साथ ही उनके फेफड़ों में भी परेशानी थी। वह बाहर से जितनी खुश रहती थीं अंदर से उतनी ही तकलीफ में रहती हैं। वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। महज 9 साल की उम्र में ही मधुबाला ने हिंदी सिनेमा में एंट्री ले चुकी थीं।
फिल्मी करियर
महज 14 साल की उम्र में मधुबाला को उनकी पहली फिल्म मिली थी। इस फिल्म का नाम 'बसंत' था। फिर इसके बाद मधुबाला की किस्मत चमकी और फिल्म 'महल' ने मधुबाला को असली पहचान दी। इसके बाद एक्ट्रेस को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। मधुबाला ने बैक-टू-बैक कई सुपरहिट फिल्में दीं। इस दौरान एक्ट्रेस की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक फ्रैंक कापरा मधुबाला को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। लेकिन इसके लिए एक्ट्रेस राजी नहीं हुई।
दिल की बीमारी
इस दौरान एक्ट्रेस की बचपन की बीमारी उभरी और दिल की बीमारी के साथ उनको कई अन्य बीमारियों ने घेर लिया था। फेफड़ों में समस्या होने के साथ ही एक्ट्रेस को खून की उल्टियां होने लगी थीं। दरअसल, साल 1954 में फिल्म 'चालाक' की शूटिंग के दौरान मधुबाला को खून की उल्टियां होने लगी हैं। जिसके बाद डॉक्टरों ने अभिनेत्री को आराम करने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद भी मधुबाला ने काम करना जारी रखा। फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की शूटिंग के दौरान मधुबाला की तबियत ज्यादा खराब होने लगी थी।
पाकिस्तानी पीएम करना चाहते थे शादी
वैसे तो मधुबाला की जिंदगी में कई अफेयर रहे, लेकिन एक्ट्रेस का प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो सका। वह इतनी ज्यादा खूबसूरत थीं कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो भी मधुबाला से शादी करना चाहते थे। जब जुल्फिकार भुट्टो ने मधुबाला के सामने अपने प्यार का इजहार किया तो एक्ट्रेस ने हंसकर इस बात को टाल दिया था। मधुबाला का लंबे समय तक अभिनेता दिलीप कुमार से अफेयर रहा, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए और मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली।
मृत्यु
बता दें कि इन बीमारियों ने एक्ट्रेस मधुबाला को इस कदर तोड़कर रख दिया था कि वह करीब 9 सालों तक बिस्तर पर ही पड़ी रहीं। फिर 23 फरवरी 1969 में महज 36 साल की उम्र में मधुबाला ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।