मध्य प्रदेश: चुनाव की तारीखें नहीं आईं पर चुबानी जंग तेज हो गई है

By अंकित सिंह | Aug 09, 2018

केवलारी में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित एक जनसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनके विधायक का सम्मान करते हुए उनके ज्ञापन लेते हैं और वे अपने विधायको से जूते के लैस बंधवाते हैं। 28 सालों में प्रदेश का विकास ना कर पाने का आरोप लगाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेती है। उन्होंने लोगों से भाजपा का साथ देने की भी अपील की। इसके अलावा भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब आने वाले सालों में हर गरीब का पक्का मकान होगा। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में आदिवासियों के साथ नृत्य किया तो छोटी बच्चियों के पैर धोकर उन्हें तिलक लगाया।

 

उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिवनी में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्कूली बच्चों को लगाया गया था। कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के इस राजनीतिक यात्रा में स्कूली बच्चों को तैनात करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हम इसकी शिकायत बाल आयोग और पीएम नरेन्द्र मोदी से करेंगे। 

 

जैसे-जैसे राज्य में चुनाव नजदीक आएंगे वैसे वैसे वार-पलटवार का दौर हावी होता जाएगा। पर एक बात तय है, मुकाबला शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के ही बीच होगा, वो भी जोरदार। और हां राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के मोर्चा संभालते ही यह मुकाबला और भी जबरदस्त हो जाएगा। पर चुनौतियां दोनों पार्टियों के सामने बड़ी हैं। एक के सामने सत्ता में आने की चुनौती तो दूसरी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती।  

प्रमुख खबरें

BCCI को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर का बयान, कहा- ICC इवेंट में आने से इनकार करना भारत को पड़ेगा भारी

Weekly Love Horoscope 6 May To 12 May 2024 | ये 5 राशियाँ अपने पार्टनर के साथ संबंधों को गहरा करेंगी

मुझे लगा कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं..., शाहरुख खान इस महीने से अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर सकते हैं शुरू

बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, SIT ने राजभवन के 4 स्टाफ को किया तलब