लॉकडाउन पर केन्द्र के दिशा निर्देशा का पालन करेगी मध्यप्रदेश सरकार: शिवराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2020

भोपाल। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि बुधवार को केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी होने के बाद वह इसके कियान्वयन की योजना तैयार करेगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रदेश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया है। देश और मध्यप्रदेश कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करेगा।’’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश जारी होने के बाद प्रदेश सरकार इसके कियान्वयन की रणनीति तैयार करेगी। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में सोमवार रात तक कोरोना मरीजों की संख्या 730 पर पहुंच गयी है। जबकि इनमें से 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण