Madhya Pradesh: जबलपुर में लुटेरों के हमले से महिला की मौत, पति घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2024

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में लुटेरों के हमले में 25 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में शनिवार रात यह घटना हुई थी। उस दौरान दंपति कार से जा रहा था।

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपीन ताम्रकार ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने दंपति की कार को रुकवाया और कार के शीशे नीचे उतरवा कर उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि दो हमलावरों ने महिला के 28 वर्षीय पति शुभम चौधरी के सिर पर वार किया।

इसके बाद अन्य दो लुटेरों ने उनकी पत्नी रेशमा चौधरी के गहने और पर्स छीन लिए। अधिकारी ने बताया कि रेशमा के विरोध करने पर उन लोगों ने उसकी साड़ी से उसका गला घोंट दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और वे वहां से फरार हो गए।

महिला को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पाक विदेश मंत्री Ishaq Dar ने कहा- ‘भारी शुल्क’ की वजह से निलंबित हैं भारत के साथ व्यापारिक संबंध

Ruskin Bond Birthday: जिंदगी के 90वें बसंत में पहुंचे फेमस लेखक रस्किन बॉन्ड, जानिए रोचक बातें

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट किया जारी

Tripura: बीएसएफ के जवानों ने 36 लाख रुपये का सोना जब्त किया, एक गिरफ्तार