स्टेज परफॉरमेंस के दौरान रैपर टोकिस्चा संग लिपलॉक करने लगीं मैडोना, लोग रह गए दंग, देखें वायरल वीडियो

By प्रिया मिश्रा | Jun 25, 2022

हॉलीवुड की 63 वर्षीय पॉप स्टार मैडोना अपने म्यूजिक और बोल्ड फ़ोटोज के कारण अक्सर चर्चा में रहती है। मैडोना ने एक बार फिर से इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया। लेकिन इस बार मैडोना अपने म्यूजिक के कारण नहीं, बल्कि रैपर टोकिस्चा के साथ उनके एक्स-रेटेड प्राइड परफॉरमेंस के लिए सुर्ख़ियों में हैं। मैडोना के इस परफॉरमेंस से न्यूयॉर्क शहर के प्राइड सेलिब्रेशन की शुरुआत की।


हालांकि, मैडोना को ऐसे जोखिम भरे स्टेज मूव्स के लिए जाना जाता है। लेकिन प्रतीत होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स मैडोना की इस हरकत से नाखुश हैं। इस बार मैडोना इसे अगले स्तर पर ले गई और परफॉरमेंस के दौरान स्टेज पर ही रैपर टोकिस्चा के साथ लिप लॉक करने लगीं। दरअसल, मैडोना 2005 के अपने हिट सॉन्ग 'हंग अप' के प्रदर्शन के लिए मैनहट्टन के टर्मिनल 5 में मंच पर गईं, लेकिन देखते ही देखते दोनों सिंगर्स बेकाबू हो गईं और  मंच पर एक-दूसरे के साथ फिजिकली इंटिमेट होने लगीं। जिससे दर्शकों की चीखें तेज़ होने लगीं।


सोशल मीडिया यूजर्स मैडोना के इस परफॉरमेंस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मैडोना के लिए "मंच पर लड़कियों को लिप किस करना बहुत पुरानी बात है।' वहीं, उनके फैन्स को इसमें कुछ गलत नहीं लग रहा है। लंबे समय से LGBTQ+ को सहयोग कर रही सिंगर के फैन्स ने कहा कि वे मैडोना के इस 'एपिक परफॉरमेंस' की 'पूजा' करते हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मैडोना ने पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके बॉयफ्रेंड सैम असघरी की शादी में शिरकत की थी। जहाँ ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ लिप किस करते हुए मैडोना की तस्वीर वायरल हो गयी थी।

प्रमुख खबरें

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार

AI की मदद से न्यू ईयर 2026 का जलवा: Gemini पर हिंदी प्रॉम्प्ट से पाएं स्टाइलिश फोटो

Actor Vijay की सियासत पर AIADMK का तंज, बोले- Kamal Haasan जैसी न हो दुर्गति!