महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 5,625 नए मामले, चार की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2022

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 5,625 नए मामले आने के साथ ही यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,69,080 हो गई है। अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मामले रविवार को दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने न्यायालय से कहा, किसी व्यक्ति का उसकी मर्जी के बिना टीकाकरण नहीं कराया जा सकता

अधिकारी ने बताया कि चार और संक्रमितों की मौत होने के साथ ही जिले में अबतक महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,658 हो गई है और यहां मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,56,254 है जिनमें से 3,342 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Canada पुलिस की एक गलती ने ले ली भारतीय दंपत्ति की जान, दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ा दी रॉन्ग साइड में गाड़ी

Pride and Prejudice अभिनेत्री Rosamund Pike नाउ यू सी मी 3 के कलाकारों में शामिल हुईं

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

चुनाव से पहले नासिक में बड़ा उलटफेर, टिकट कटने से नाराज करंजकर का विद्रोह