महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जाति जनगणना के फैसले का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगली जनगणना में जाति गणना की केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत करते हैं। पवार जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं।

उन्होंने यहां आधिकारिक ‘महाराष्ट्र दिवस’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला किया। यह एक स्वागत योग्य निर्णय है और इससे सभी समुदायों को उचित न्याय प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कई व्यक्ति, दल और संगठन दशकों से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। केंद्र के दूरदर्शी नेतृत्व ने उनकी मांग पूरी की है।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख ने यह भी कहा कि इस बार का ‘महाराष्ट्र दिवस’ राज्य के लिए खास है क्योंकि ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स 2025) अपनी तरह का पहला आयोजन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मुंबई में कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बांके बिहारी में भारी भीड़, प्रशासन की एडवाइजरी: नववर्ष पर दर्शन टालें श्रद्धालु

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा