महाराष्ट्र: ठाणे जिले में दुकानों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार तड़के तीन दुकानों में आग लग गई और करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दिवा क्षेत्र के जीवदानी नगर में लगी आग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि दमकल नियंत्रण कक्ष को सुबह 3.07 बजे आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि प्रभावित दुकानों में कथित तौर पर पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की मूर्तियां थीं।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयासों के दौरान विद्युत खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दमकलकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के बिजली वितरक कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन अभियान तड़के 3.45 बजे तक पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची