By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2025
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पतिवार को राज्य में ई-फसल सर्वेक्षण पूरा करने की समय सीमा को 30 नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की। अधिकारियों के अनुसार, इस महीने जारी डिजिटल सर्वेक्षण के दौरान राज्य में केवल 36 प्रतिशत फसल क्षेत्र ही दर्ज किया गया है।
बावनकुले ने सभी जिलाधिकारियों को विस्तारित अवधि के भीतर 100 प्रतिशत फसल निरीक्षण सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि यह समय विस्तार इसलिए आवश्यक था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसान अपंजीकृत फसलों के कारण प्राकृतिक आपदा राहत, फसल बीमा और ऋण योजनाओं के तहत लाभ से वंचित न रह जाएं।