Maharashtra: राज्य में यहूदी स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र में यहूदी विरासत स्थलों को पर्यटन केंद्रों के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुंबई में इजराइली वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। लोढ़ा ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहूदी स्मारकों और अन्य स्थानों का संरक्षण करेगी।

इसे भी पढ़ें: Tripura: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राज्य के पहले डेंटल कॉलेज का उद्घाटन

यहूदी सदियों से हमारे समाज का हिस्सा रहे हैं और उनमें से कई लोगों ने हमारी संस्कृति और को भी अपना लिया है।’’ उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ प्रमुख यहूदी स्थल हैं, जिन्हें इस पर्यटन योजना के तहत बढ़ावा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में बड़ी संख्या में यहूदी रहते हैं।

प्रमुख खबरें

पति व ससुराल वालों के खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करना क्रूरता : High Court

Rabri Devi ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर महिलाओं को अपमानित करने का लगाया आरोप

Wipro के नए CEO को वेतन, अन्य लाभ के रूप में मिलेगा सालाना करीब 60 लाख डॉलर

Prajwal Revanna Sex Scandal: सेक्स स्कैंडल मामले में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, जेडीएस ने पार्टी से किया निलंबित