महाराष्ट्र के गृह मंत्री की 'अपराधियों' के साथ तस्वीर, बोले- आगे मिलने से पहले सतर्क रहूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का एक फोटो मंगलवार को सामने आया जिसमें औरंगाबाद की यात्रा के दौरान उनके साथ कथित रूप से कुछ अपराधी दिख रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर देशमुख ने नागपुर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि जो कोई भी ज्ञापन देने के लिए उनसे मिलने आना चाहता है, पहले पुलिस उसकी पृष्ठभूमि की जांच करे। राकांपा नेता ने यह भी कहा कि वह आगे से लोगों से मिलने से पहले बहुत सतर्क रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र को अर्णब गोस्वामी के कथित चैट का संज्ञान लेना चाहिए: अनिल देशमुख 

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तीन कथित अपराधियों के खिलाफ बलात्कार और चोरी के आरोप हैं। देशमुख ने कहा, "मैं कुछ दिन पहले औरंगाबाद गया था। विश्राम गृह में हजारों लोग ज्ञापन लेकर मुझसे मिलने आए थे।" उन्होंने कहा, " जब ये लोग भीड़ के साथ मिलने आते हैं तो हम उनके बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन मैं (आगे से) निश्चित रूप से और सतर्क रहूंगा।" गृह मंत्री ने कहा, "मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह ज्ञापन के साथ उनसे मिलने आने वाले व्यक्ति की पहले पृष्ठभूमि की जांच करे ताकि ऐसी घटना न हो।"

प्रमुख खबरें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका

Yes Milord: पिता नहीं, मां की जाति पर प्रमाणपत्र, CJI सूर्यकांत के फैसले ने कैसे बदल दी सदियों पुरानी परंपरा