कोरोना मरीजों के लिए उद्धव ठाकरे ने दुनिया की सबसे बड़ी प्लाज्मा परियोजना की शुरूआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ‘प्लाज्मा थैरेपी- सह-परीक्षण’ परियोजना की शुरूआत की। राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इसे दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी पहल बताया। इस पद्धति में ऐसे लोगों के रक्त से प्लाज्मा प्राप्त किया जाता है जो इस संक्रमण से उबर चुके हैं। इसके बाद वह प्लाज्मा इलाज करा रहे रोगियों को दिया जाता है। अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना का नाम प्लेटिना रखा गया है। यह दुनिया में इस तरह की सबसे बड़ी परियोजना है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन आए 5 हजार से अधिक मामले, अबतक 7,610 मरीजों की मौत 

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत हमारा इरादा कोरोना वायरस के 500 गंभीर मरीजों का जीवन बचाना है। यह परीक्षण 21 मेडिकल कॉलेजों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गंभीर रोगियों को 200 मिली प्लाज्मा की दो खुराक मुफ्त दी जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि ठाकरे ने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से लिए 16.65 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा प्रायोजित परीक्षण होगा और इसमें किसी भी कंपनी की निजी या वित्तीय भागीदारी नहीं है। महाराष्ट्र अब नैदानिक परीक्षण शुरू कर रहा है और पात्र दाताओं से प्लाज्मा एकत्र करना शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि 13 केंद्रों में कोविड-19 प्लाज्मा बैंकों का भी उद्घाटन किया गया है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला