महाराष्ट्र: नांदेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दोषी को उम्रकैद की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2025

महाराष्ट्र के नांदेड़ की एक अदालत ने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने और उसे गंभीर चोट पहुंचाने के जुर्म में एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुये आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

प्रधान जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश सुनील वेदपाठक ने बृहस्पतिवार को अपने आदेश में दोषी ठहराए गए माधव रमेश जानोले पर 50,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

अदालत के कागजात के अनुसार, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी जानोले, बच्ची को चॉकलेट के लिए पैसे देने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। इसमें कहा गया है कि इसके बाद उसने बच्ची कर यौन उत्पीड़न किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

हवाई अड्डे की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आपीसी) के अंतर्गत बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

वेदपाठक ने मामले में अपना फैसला सुनाते हुए जानोले को दोषी करार दिया। अदालत ने यह माना कि अभियोजन पक्ष ने जानोले पर लगे आरोपों को साबित कर दिया है। नतीजतन, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची