Maharashtra: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में शामिल तीन वाहन फूंके

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2023

गढ़चिरौली। पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में शामिल तीन वाहनों को फूंक दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एट्टापल्ली तालुका में यह घटना बृहस्पतिवार रात हो हुई। पुलिस के मुताबिक, जिले में यह हफ्तेभर के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप तो अश्विनी वैष्णव बोले- उनकी सुई एक जगह अटक गई है

अधिकारी ने कहा, ‘‘सशस्त्र नक्सलियों ने पुरसलगोंडी-अलेंगा मार्ग पर पुल निर्माण कार्य में शामिल एक जीसीबी मशीन, एक पोकलेन मशीन और एक मिक्सर मशीन वाहन को आग के हवाले कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इससे पहले, सोमवार की रात को भी संदिग्ध नक्सलियों ने जिले में बोटनपुंडी-विसामुंडी मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में शामिल एक मिक्सर मशीन वाहन को जला दिया था।

प्रमुख खबरें

Aravalli Hills SC Hearing: अरावली केस में अपने ही फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हाई पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी बनाने का निर्देश

South Africa: शराबखाने में हुई गोलीबारी में 9 लोग मारे गए, 10 घायल

Lipstick Shades For Dusky Skin: लिपस्टिक का रंग चुनना मुश्किल, डस्की स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 4 शेड्स, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को राहत देने से किया इनकार, HC आदेश पर स्टे