महाराष्ट्र: कोयले की कमी से परली ताप बिजली संयंत्र की एक इकाई बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2022

औरंगाबाद,  महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थित परली ताप बिजली संयंत्र में कोयले की कमी के चलते तीन बिजली उत्पादन इकाइयों में से एक को बंद कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। परली ताप बिजली संयंत्र महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है। संयंत्र की तीन इकाइयों में से प्रत्येक प्रतिदिन 250 मेगावाट बिजली पैदा कर सकते हैं।

बिजली संयंत्र के एक अधिकारी ने  बताया, एक इकाई 25 फरवरी को बंद कर दी गई थी और कोयले की आपूर्ति अभी भी सुचारू नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि तीनों इकाइयों को पूरी क्षमता से चलाने के लिए आमतौर पर 30,000 टन कोयले की आवश्यकता होती है। इस समय संयंत्र में लगभग 16,000 टन कोयला है।

प्रमुख खबरें

Delhi स्थित फार्मा कंपनी का मालिक Jammu में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Ukraine में क्रेमलिन के सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिए जाएंगे: Putin

Trump ने कर ली चीन की नींद उड़ाने वाली वेपन डील! ताइवान को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचेगा अमेरिका

कुत्तों पर SC की सख्त टिप्पणी, अगली सुनवाई में मानवता पर होगा सवाल