Maharashtra :पुलिस ने ईवीएम की चोरी हुई नियंत्रण यूनिट बरामद की, दो आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2024

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक राजस्व अधिकारी के कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कथित तौर पर चोरी हुई एक नियंत्रण यूनिट को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। चोरी की यह घटना तीन फरवरी को ससवाड में एक तहसीलदार के कार्यालय में हुई थी और इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, तीन चोरों ने तहसीलदार के कार्यालय से ईवीएम मशीन की नियंत्रण यूनिट और कुछ दस्तावेजी सामग्री को चुरा लिया था। यह घटना सोमवार को सामने आई थी।’’

उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन की नियंत्रण यूनिट चोरी के 24 घंटों के भीतर बरामद कर ली गई। अधिकारी ने कहा, इस अपराध में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिले के जेजुरी इलाके से नियंत्रण यूनिट बरामद कर ली गई। हम आगे की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ ससवाड थाने में मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील