Maharashtra Politics: अजित पवार के निधन के बाद एक्शन में NCP, मंत्रालय पर दावे के लिए फडणवीस से मिले पार्टी के नेता

By अंकित सिंह | Jan 30, 2026

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विभागों पर अपना दावा जताया। अजीत पवार का बुधवार को विमान दुर्घटना में निधन हो गया था। एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल प्रमुख कैबिनेट पदों पर पार्टी का नियंत्रण बरकरार रखने के लिए फडणवीस के 'वर्षा' बंगले पर पहुंचे।

 

इसे भी पढ़ें: Beating Retreat से Rahul Gandhi नदारद, BJP का तंज- 'देश को आराम-प्रचार वाला नेता नहीं चाहिए'


प्रफुल पटेल ने कहा कि हम पवार परिवार से बात करने के बाद और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही फैसला लेंगे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा कि पार्टी इस पद को जल्द से जल्द भरना चाहती है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी निर्णय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम महायुति गठबंधन के साझेदार हैं, इसलिए अजित पवार के पद को भरने के लिए हमें जल्द से जल्द सही निर्णय लेना होगा। 


उन्होंने आगे कहा कि साथ ही, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कोई भी निर्णय लेने से पहले हमें जनभावना का ध्यान रखना होगा। हमें परिवार को उनके दुख से उबरने के लिए कुछ समय देना चाहिए। हम जल्द ही सुनेत्रा पवार और परिवार के साथ पार्टी के भविष्य के मार्ग पर चर्चा करेंगे। अजित पवार के अचानक निधन ने एनसीपी के भीतर कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे शरद पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट के साथ विलय की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं। इससे पार्टी के भावी नेतृत्व को लेकर भी अनिश्चितता का माहौल बन गया है, क्योंकि अजीत पवार के निधन से एक बड़ा रिक्त स्थान उत्पन्न हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka बिल विवाद: CM Siddaramaiah ने BJP पर फोड़ा ठीकरा, विपक्ष बोला- ये 'लूट वाली सरकार' है


एनसीपी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जहां अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। एनसीपी सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें भाजपा और शिवसेना भी शामिल हैं। शनिवार की बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव भी होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

सोमनाथ तोड़ने वाले गजनी का महिमामंडन, Hamid Ansari के बयान पर BJP का Congress पर बड़ा हमला

Bollywood Wrap Up | Dhurandhar 2 की पहली झलक, रणवीर सिंह का सीक्वल सिनेमाघरों में कब रिलीज़ हो रहा है?

18 साल में 16 प्रधानमंत्री, फिर भी राजनीतिक अस्थिरता, PM कुर्सी की लड़ाई में ओली को मिलेगी बालेन शाह से टक्कर

Mardaani 3 Movie Review: रानी मुखर्जी का नया मिशन, अम्मा के खौफनाक साम्राज्य से भिड़ीं शिवानी रॉय