Maharashtra: प्रसव के लिए सुदूर गढ़चिरौली गांव से छह किलोमीटर पैदल चलकर आई गर्भवती महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2026

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुख्य सड़क से कटे गांव में प्रसव सुविधा नहीं मिलने पर छह किलोमीटर पैदल चलने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एटापल्ली तालुका के आलदंडी टोला निवासी 24-वर्षीय आशा कार्यकर्ता संतोष किरंगा की मौत हो गई, जो नौ महीने की गर्भवती थीं। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क से कटे गांव और प्रसव की कोई सुविधा न होने के कारण किरंगा ने एक जनवरी को अपने पति के साथ जंगल के रास्ते से छह किलोमीटर चलकर अपनी बहन के घर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दो जनवरी की सुबह महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। उन्हें एम्बुलेंस से हेदरी स्थित काली अम्माल अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने ऑपरेशन का विकल्प चुना, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गर्भ में ही शिशु की मृत्यु हो चुकी थी। बढ़ते रक्तचाप के कारण महिला की भी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई।

प्रमुख खबरें

Vande Bharat Sleeper का First Look: रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw बोले- PM Modi जल्द दिखाएंगे हरी झंडी

China Pakistan: पाकिस्तानी विदेश मंत्री चीन रवाना, दोनों देश रिश्तों और सहयोग की करेंगे समीक्षा

SP विधायक रईस शेख का लेटर बम, अबू आजमी पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप, अखिलेश यादव से एक्शन की मांग

रायपुर जेल से बाहर आए Chaitanya Baghel, पिता भूपेश के साथ कांग्रेस का दिखा शक्ति प्रदर्शन