By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2025
महाराष्ट्र के लातूर में राष्ट्रीय राजमार्ग 361 पर बृहस्पितवार सुबह तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकरा जाने की घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर का प्रभाव इतना गंभीर था कि लगभग पूरी कार ट्रक के नीचे फंस गई और उसे क्रेन की मदद से बाहर निकालना पड़ा। यह दुर्घटना सुबह दो बजे अहमदपुर बाईपास पर हुई, जब पीड़ित रविकुमार तुकाराम दराड़े (20) और उनके मित्र सागर दिलीप ससाने (20) शिरुर ताजबंद से अहमदपुर लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।