मैच शिफ्ट होने पर महाराष्ट्र को 100 करोड़ की हानि: ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2016

नवी मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एक दिन पहले कहा था कि सूखाग्रस्त महाराष्ट्र में आईपीएल के मैच नहीं होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आज उनकी पार्टी के सांसद और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने चेताया कि ऐसा करने पर राज्य को सौ करोड़ रूपये का नुकसान होगा। ठाकुर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ''महाराष्ट्र को आईपीएल से 100 करोड़ रूपये की कमाई होती है और यदि टूर्नामेंट राज्य में नहीं होता है तो यह राज्य के लिये नुकसान होगा।’’

 

उन्होंने कहा कि यह आंकड़े आईपीएल के पिछले सत्र के बाद बीसीसीआई द्वारा कराये गए अध्ययन पर आधारित है। आईपीएल पिचों के लिये पानी के भारी मात्रा में इस्तेमाल को लेकर आलोचना झेल रहे फड़नवीस ने कल कहा था कि यदि महाराष्ट्र में इस सत्र में आईपीएल मैच नहीं होते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। ठाकुर ने सुझाव दिया था कि आईपीएल से होने वाली कमाई का इस्तेमाल महाराष्ट्र में सूखे से निपटने के उपाय के लिये हो सकता है। महाराष्ट्र में आईपीएल के 18 मैच होने हैं जो मुंबई, पुणे और नागपुर में होंगे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील