महाराष्ट्र: चंद्रपुर में बाघ के हमले में महिला की मौत, तीन दिनों में पांचवीं मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2025

पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सोमवार सुबह एक बाघ के हमले में 30 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। पिछले तीन दिनों में बाघ के हमले में जान गंवाने वाली यह पांचवीं महिला है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भदुरनी गांव निवासी भुवनेश्वरी भेंद्रे (30) पर सुबह करीब सात बजे एक बाघ ने उस समय हमला किया, जब वह अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ जंगल में तेंदू पत्ता इकट्ठा कर रही थी। यह घटना ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) के बफर जोन के अंतर्गत मुल रेंज में घटी।

अधिकारी ने बताया कि शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार को प्रारंभिक मुआवजा दिया जाएगा और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंतिम मुआवजा दिया जाएगा।

पिछले तीन दिनों में जिले में बाघ के हमलों में पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। दस मई को सिंदेवाही वन क्षेत्र में तेंदू पत्ता इकट्ठा करते समय तीन महिलाओं को बाघ ने मार डाला था।

अगले दिन मुल तहसील अंतर्गत चिचपल्ली रेंज में तेंदू पत्ता इकट्ठा करते समय 65 वर्षीय एक महिला की बाघ के हमले में मौत हो गई थी। तेंदू पत्ता का उपयोग बीड़ी बनाने के लिए किया जाता है और इन पत्तों को इकट्ठा करना इस क्षेत्र में आय का एक प्रमुख स्रोत है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील