बहुसंख्यकों के धर्मांधता के प्रति जुनून से भारत की विविधता को लगा झटका: इल्तिजा मुफ्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2020

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की पुत्री इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि देश एक ऐसे स्थान में तब्दील हो गया है जहां बहुसंख्यकों के ‘‘धर्मांधता के प्रति जुनून’’ से इसकी विविधता को तगड़ा झटका लगा है। इल्तिजा घटनक्रमों और घटनाओं पर टिप्पणी करने के लिए अपनी मां के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने जानना चाहा कि क्या भारत में मुस्लिमों को अब कोई चाहता भी है।

इसे भी पढ़ें: जल रही है दिल्ली, अधिकारों से वंचित हैं कश्मीरी और सरकार ट्रंप की यात्रा में व्यस्त: इल्तिजा

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गत सात महीनों से भारत एक ऐसे स्थान में तब्दील हो गया है जहां बहुसंख्यकों के धर्मांधता के प्रति जुनून से विविधता को तगड़ा झटका लगा है। मैं तो यह सोचती हूं कि क्या अब हम मुस्लिमों को यहां कोई चाहता भी है...या हम यहां के हैं भी या नहीं। अकल्पनीय निराशा।’’ 

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत पर दी अरविंद केजरीवाल को बधाई

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में हिंसक झड़पों में प्रदर्शनकारियों ने मकानों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन और विरोध कर रहे समूहों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदबाग और भजनपुरा क्षेत्रों में भी झड़प की सूचना है। 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन