भीषण गर्मी को मात देने के लिए, घर में बनाएं ठंडी-ठंडी लौकी की रबड़ी, नोट करें रेसिपी

By दिव्यांशी भदौरिया | May 08, 2024

मीठा खाने के शौकीन हर कोई होता है। अगर गर्मियों कुछ ठंडी मीठी डिश खाने को मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है। भीषण गर्मी को मात देने के लिए घर पर बड़े ही आसानी से  ठंडी-ठंडी लौकी की रबड़ी बना सकते हैं। हम आपको ऐसी सीक्रेट रेसिपी बताएंगे जिसकी मदद से मार्केट जैसी रबड़ी तैयार की जा सकती है। चलिए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।

सामग्री

- लौकी 300 ग्राम

- दूध 1 लीटर

- आधा कप मलाई

- चीनी 1 कप

- बादाम 1 कप

- इलायची पाउडर 1 चम्मच

- देसी घी 5 चम्मच

इस तरह से बनाएं लौकी की रबड़ी 

- पहले आप ऊपर बताई गई सारी सामग्रियों को इकट्ठा करें। फिर लौकी को अच्छी तरह से धोकर, छिलके उतार लें। लौकी कद्दूकस कर घीस लें और कुछ देर के लिए फैलाकर रख दें। 

- लौकी को फैलाने से इसमें मौजूद सारा पानी सूख जाएगा। इस दौरान गैस पर एक कड़ाही को गर्म करने के लिए रख दें। कड़ाही गर्म होने के बाद, घी डालकर गर्म करने के लिए रख दें।

- फिर लौकी डालकर फ्राई कर लें, जब लौकी फ्राई हो जाए, तो दूध, चीना, मलाई और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से पकने के लिए छोड़ दें। जब लौकी पक जाए और दूध गाढ़ा हो जाए तो ऊपर से बादाम डालकर गैस बंद कर दें।

- इसके बाद ठंडा करने के लिए रख दें। फिर एक बर्तन में निकालकर और फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। जब रबड़ी ठंडी हो जाए, तो ऊपर से नारियल डालकर सर्व करें।

प्रमुख खबरें

Karnataka Police ने दक्षिणपंथी ‘इनफ्लूंसर’ भीकू म्हात्रे को गिरफ्तार किया

कांग्रेस को उम्मीद है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी संवैधानिक जिम्मेदारियां नहीं भूलेंगे: राहुल

Maharashtra में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh