घर पर बनाएं होटल जैसे क्रीमी काजुन पोटैटो, बहुत आसान है इसकी रेसिपी

By प्रिया मिश्रा | Jul 14, 2022

आपने आलू से बने बहुत से व्यंजन खाए होंगे। सब्जी से लेकर टिक्की और परांठे तक में आलू का इस्तेमाल होता है। लेकिन आज हम आपको आलू को एक खास रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो महंगे होटलों में मिलती है। आज हम आपको काजुन पोटैटो की रेसिपी बताने जा रहे हैं। ये आलू की बेहद टेस्टी और यूनिक रेसिपी है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। आप किसी भी खास मौके या पार्टी के लिए इसे बना सकती हैं।


काजुन पोटैटो बनाने की सामग्री

250 ग्राम बेबी पोटैटोज

1।5 टेबलस्पून कॉर्न फ़्लोर

2 टेबलस्पून तेल

½ टेबलस्पून एगलेस मायोनीज़

1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर

1 टीस्पून लहसुन का पाउडर

1 टीस्पून प्याज़ का पाउडर

½ टीस्पून काली मिर्च का पाउडर

½ टीस्पून ऑरिगैनो

नमक, स्वादानुसार

1 टेबलस्पून पार्स्ले (कटा हुआ)

3 टेबलस्पून प्याज़ (कटा हुआ)

इसे भी पढ़ें: घर पर पार्टी है तो ट्राई करें वेजीटेबल बिरयानी, जानिए इसकी रेसिपी

काजुन पोटैटो बनाने की विधि 

काजुन पोटैटो बनाने के लिए सबसे पहले आलू को अच्छी तरह धोकर किसी साफ कपड़े से पोंछ लें।


अब एक पैन में पानी गर्म करें और उसमें चुटकीभर नमक डालें। इस पानी में बेबी पोटैटो को नर्म होने तक उबालें। ध्यान रखें कि हमें आलू को पूरी तरह पकाना नहीं है।


अब इन्हें ठंडा होने दें और इसके बाद हथेलियों के बीच रखकर दबाव देकर हल्का चपटा कर लें।

इसे भी पढ़ें: इस तरह बनाएँगे अरबी की सूखी मसालेदार सब्जी तो सब करेंगे तारीफ, पढ़ें आसान रेसिपी

अब इन पर कॉर्न फ्लोर, नमक और मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें।


अब एक पैन में तेल गर्म करें। अब इसमें आलू डालकर सुनहरा होने तक भून लें।


अब एक बाउल में मेयोनीज, लाल मिर्च, लहसुन पाउडर, प्याज पाउडर, काली मिर्च पाउडर, ऑरिगैनो, कटा हुआ प्याज, कटा हुआ पार्सले, और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।


अब फ्राई की हुए आलू के ऊपर काजुन टॉपिंग डालकर सर्व करें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान