उद्योग मंत्री का पदभार संभालने के बाद बोले शाहनवाज, मेक इन बिहार, इंवेस्ट इन बिहार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2021

पटना। बिहार के नए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचा तैयार है और राज्य में उद्योग की बड़ी संभावना को देखते हुए सरकार औद्योगिक निवेश आकर्षित करने का प्रयास करेगी। भाजपा नेता शाहनवाज ने मंगलवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में काबीना मंत्री के रूप शामिल किए गए। केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण आर्थिक विभागों को संभाल चुके शाहनवाज को उद्योग विभाग दिया गया है। उन्होंने यहां पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बुधवार को कहा कि कोरोना काल में दूसरे राज्यों से बिहार लौटे श्रमिकों और युवाओं को जोड़कर यहां इंडस्ट्री के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: परिवर्तन की राह पर बिहार भाजपा, पुराने से ज्यादा नए चेहरों को दिया जा रहा मौका 

उन्होंने कहा कि बिहार में इंडस्ट्री को लाना यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना हमारे प्राथमिकता में सबसे ऊपर होगा। हर युवा को रोजगार मिले, हर मजदूर को काम मिले यह हमारा लक्ष्य होगा। शाहनवाज ने कहा किमुख्यमंत्री कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है और आगे नए अवसर पैदा करने के साथ.साथ हम पार्टी की तरफ से किए गए रोजगार के वादे को पूरा कर पाएं यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने राज्य के उद्यमियों से , जो देश और दुनिया भर में कारोबार चला रहे हैं, आगे आने और मेक इन बिहार, इंवेस्ट इन बिहार का आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, शाहनवाज को बनाया गया उद्योग मंत्री 

उन्होंने कहा कि बिहार में अगर निवेशक आते हैं तो उनको राज्य सरकार की तरफ से तमाम सहूलियत दी जाएंगी। बिहार में सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी ढांचा तैयार हो चुका है। उद्योग लगाने के लिए जमीन की उपलब्धता और उससे जुड़ी समस्या को हल कर लिया जाएगा। केंद्र की अटल बिहारी सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी क्षमताओं पर भरोसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

प्रमुख खबरें

Egypt के Pyramid के पास रेगिस्तान में मिली Nile नदी की पुरानी शाखा, हैरान हुए वैज्ञानिक भी

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?