By अनन्या मिश्रा | Feb 05, 2025
गलतेश्वर महादेव मंदिर
सूरत के गलतेश्वर मंदिर में भोलेबाबा की 62 फुट ऊंची प्रतिमा है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको ऑटो या फिर कैब बुक करना होगा। यह मंदिर सूरत से करीब 40 किमी दूर तापी नदी के तट पर स्थित है। यहां पहुंचने में आपको डेढ़ से दो घंटे का समय लग सकता है। वहीं अगर आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है, तो वापस जाने में आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए प्रयास करें कि आप ऑटो या कैब बुक करके जाएं। जो आपको वापस भी ला सके। अगर आप अपने बच्चे को भी लेकर जा रहे हैं, तो साथ में खाने-पीने की चीजें भी लेकर जा सकते हैं। यह गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
इन बातों का रखें खास ख्याल
बता दें कि मंदिर में एंट्री पार्किंग टू-व्हीलर के लिए जार्च 10 रुपए है।
वहीं वॉशरूम के लिए 5 रुपए और पूल में नहाने के लिए आपको 50 रुपए देना होगा।
मंदिर में प्रवेश के लिए आपको कोई टिकट नहीं लेना होगा।
भोलेबाबा की मूर्ति के सामने आप फोटो ले सकते हैं।
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, इसलिए बच्चे को साथ लाने पर उसका हाथ पकड़े रहें।
सामान रखने के लिए श्रद्धालुओं को लॉकर सुविधा मिलेगी और इसके आपको पैसे देने होंगे।
मंदिर में आपको खाने-पीने की भी चीजें मिल जाएंगी।
मंदिर सुबह 06 बजे से रात 08 बजे तक खुला रहेगा।