त्वचा को इस तरह हमेशा बनाए रख सकती हैं एकदम जवाँ

By मिताली जैन | Jul 13, 2018

स्किन की नेचुरल ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि उसकी अतिरिक्त देखभाल की जाए। आमतौर पर महिलाएं स्किन की देखभाल के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन लंबे समय तक लगातार ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से उसमें मौजूद केमिकल्स स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीकों से भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं। ऐसी ही एक चीज है ओटमील। इसकी मदद से तैयार किया गया फेस पैक आपकी स्किन की हर समस्या केा दूर करके एक निखरी त्वचा प्रदान करता है−

 

बादाम और ओटमील

इस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले दो−तीन बादाम लेकर उसे क्रश करें। अब इसमें करीबन दो टेबलस्पून दूध मिलाएं। अब आप इसमें ओट्स मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाकर करीबन 10−15 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। अब आप साफ पानी से चेहरा वॉश कर लें। यह फेस पैक हर स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। चूंकि यह टैनिंग कम करने के साथ−साथ स्किन को ब्राइटेन करता है, इसलिए आप इस पैक को गर्मी व मानसून में आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। 

 

बेसन व ओट्स

बेसन को तो सालों से बतौर पैक इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अगर इसमें ओट्स मिलाकर लगाया जाए तो आपको दोगुना लाभ मिलता है। बेसन व ओट्स फेस पैक हर स्किन के लिए है। यह स्किन को भीतर से साफ करने के साथ−साथ उसे स्मूद भी बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक टेबल स्पून बेसन लेकर उसमें एक टेबलस्पून ओट्स व एक टीस्पून शहद मिलाएं। अब इसे स्मूद बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। अब आप इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। अंत में आप पानी की मदद से चेहरा वॉश कर लें।

 

ओट्स व शहद

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप ओट्स व शहद का फेस पैक चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप दो टेबलस्पून ओटमील लेकर उसमें एक टेबलस्पून शहद मिलाएं। अब इसमें करीबन दो टेबलस्पून कच्चा दूध मिक्स करें। आपका पैक चेहरे पर लगाने के लिए तैयार है। अब आप इसे चेहरे पर लगाकर करीबन 20 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो आप अपना चेहरा वॉश कर लें।

 

ओट्स व नींबू

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें समर व मानसून में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए आप ओट्स व नींबू के फेसपैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। यह आपकी स्किन के अतिरिक्त ऑयल को तो कंटोल करेगा ही, साथ ही इससे आपकी स्किन में निखार भी आएगा। इस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले दो टेबलस्पून ओटमील लेकर उसमें करीबन आधा नींबू निचोड़ें। इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं ताकि यह एक स्मूद पेस्ट बन सके। अब आप इसे करीबन 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत