Cleaning Tips: Exhaust Fan को साफ करने के लिए घर पर बनाएं ये स्प्रे, बिलकुल हो जाएगा नए जैसा

By अनन्या मिश्रा | Apr 04, 2024

ज्यादातर घरों के किचन में प्रॉपर वेंटिलेशन की जगह होती है। लेकिन प्रॉपर वेंटिलेशन की जगह न होने पर खाना बनाने के दौरान खांस-खांसकर लोगों का बुरा हाल हो जाता है। वहीं किचन में गर्मी अधिक लगने की वजह से खाना भी नहीं बनाया जाता है। इसलिए गर्मी को कम करने के लिए किचन में कम से कम एक एग्जॉस्ट फैन तो जरूर होना चाहिए। इसको चलाने से किचन में गर्मी का एहसास कम होता है। साथ ही एग्जॉस्ट फैन को चलाने से खाना बनाते समय चिकनाई और मोल्ड नहीं जमा होती है।


हांलाकि यह समस्या तब अधिक बढ़ जाती है, जब यह एग्जॉस्ट फैन कुछ महीने के लिए बंद हो जाता है और इसमें गंदगी जमा हो जाती है। फैन का स्टैंड को आसानी से साफ हो जाता है। लेकिन यह फैन इतनी आसानी से साफ नहीं हो पाता है। ऐसे में जरूरी है कि आपको कुछ ऐसे क्लीनिंग टिप्स के बारे में पता होना चाहिए, जिसकी मदद से फैन को आसानी से साफ किया जा सके। ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही क्लीनिंग टिप्स की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे क्लीनिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से मिनटों में फैन आदि चीजों को साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Home Remedies: पिंपल्स दूर करने के लिए फायदेमंद हैं ये होममेड फेस पैक्स


लेमन स्प्रे सामग्री

नींबू का रस- आधा कप

बेकिंग सोडा- 2 चम्मच

लैवेंडर ऑयल- 2 बूंद 

पानी- आधा लीटर

स्प्रे बोतल- 1


विधि 

लेमन स्प्रे बनाने के लिए नींबू के रस को पानी में डालकर अच्छे से मिलाएं।

फिर इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं और थोड़ी देर सेट होने के लिए रख दें।

करीब 5 मिनट इसके सेट होने के बाद इस मिक्स्चर को एक स्प्रे बोतल में भर लें।

वहीं खूशबू के लिए आप इसमें लैवेंडर ऑयल भी मिला सकते हैं।

अब इस स्प्रे से आप फैन को आसानी से साफ कर सकते हैं।


गार्लिक स्प्रे सामग्री

गार्लिक- 10 कली

बेकिंग सोडा- 1 चम्मच

पानी- आधा लीटर

स्प्रे बोतल-1


विधि 

गार्लिक स्प्रे बनाने के लिए लहसुन का पेस्ट बना लें।

फिर एक बर्तन में पानी गर्म कर इसमें लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से उबाल लें।

अब इसको 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर दें।

अब इसमें बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

इससे आप आसानी से फैन को साफ कर सकते हैं।

 

ग्लिसरीन और कोल्ड ड्रिंक्स का स्प्रे

सफेद सिरका- 1 कप

नींबू- 3 (रस निकला हुआ)

ग्लिसरीन- 1 कप 

कोल्ड ड्रिंक्स- 1 बोतल 

जैतून का तेल- 2 चम्मच 


विधि 

इस स्प्रे को बनाने के लिए सबसे पहले बोतल में सिरका डाल दें।

फिर इसमें अन्य चीजें- ग्लिसरीन, नींबू का रस और तेल डाल दें। फिर इसको शीशी में स्टोर करें।

अब इस क्लीनर को इस्तेमाल करने से पहले इसको अच्छे से मिक्स करने के बाद फिर इस्तेमाल करें।


बेकिंग सोडा क्लीनर सामग्री

बेकिंग- 1 कप 

नमक-  आधा कप 

पानी- 1 कप 

नीम का तेल- 100 ग्राम 


विधि

एक खाली बोतल में बेकिंग सोडा और अन्य सामान डाल दें।

इसको अच्छे से मिक्स कर एक बोतल में स्टोर कर लें।

अब फैन को साफ करने के लिए इस स्प्रे को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

10 मिनट बाद साफ पानी से फैन को धो लें।

प्रमुख खबरें

एक बार काम पूरा हो गया तो चला जाऊंगा, फिर कुछ समय नजर नहीं आऊंगा : Virat Kohli

Rajasthan: डूंगरपुर में भू-अभिलेख निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Chhattisgarh के कोरबा में मृत तेंदुआ मिला, शरीर के कई अंग गायब

तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुका है इंडी गठबंधन, PM Modi बोले, सपा-कांग्रेस दो दुकान, झूठ और तुष्टिकरण का सामान बेचते हैं