By अनन्या मिश्रा | Apr 28, 2023
जब बात एथनिक वियर की होती है तो अमूमन महिलाएं व लड़कियां इस बात पर ध्यान अधिक देती हैं कि वह किस तरह अपने ब्लाउज को स्टिच करवाएं। बता दें कि ब्लाउज का डिजाइन पूरे लुक को प्रभावित करता है। हालांकि ऐसे तो कई तरह से ब्लाउज को स्टिच करवाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसे स्टाइल की तलाश में हैं, जो आउट ऑफ ट्रेंड न हों तो आप स्लीवलेस ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।
आपको बता दें कि स्लीवलेस ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। स्लीवलेस ब्लाउज की सबसे अच्छी खासियत यह होती है कि आप इसको अलग-अलग तरीके से स्टिच करवा सकती हैं। हर बार आप एन नया लुक कैरी कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में आप हॉल्टर नेकलाइन और डीपनेक आदि कई स्टाइल कैरी कर सकती हैं। ये स्टाइलिश ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे।
फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आप ब्लाउज के जरिए एलीगेंट और रिफ्रेशिंग लुक पाना चाहती हैं। तो आप फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज को ऑफिस से लेकर पार्टीज तक में कैरी किया जा सकता है। बता दें कि फ्लोरल स्लीवलेस ब्लाउज में आप केजुअल्स में प्रिंटेड फ्लोरल फैब्रिक स्टिच करवा सकते हैं। वहीं इसके अलावा आप पार्टी वियर में एंब्रायडिड फ्लोरल पैटर्न स्लीवलेस ब्लाउज का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। इस ब्लाउज को आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ पहन सकती हैं।
हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज
पिछले कुछ समय से हाई नेक लुक काफी पसंद किया जा रहा है। इस स्टाइल को अपने टॉप में ही नहीं, बल्कि ब्लाउज के तौर पर भी कैरी कर सकती हैं। हाईनेक स्लीवलेस ब्लाउज प्लेन लुक में भी यह स्टनिंग लगता है। ऐसे में अगर आप प्लेन साड़ी के साथ हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज स्टिच करवा रही हैं। तो कलर कॉन्ट्रास्टिंग के जरिए आप एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट बिग साइज इयररिंग्स काफी अच्छे लगते हैं।
हॉल्टर नेक स्लीवलेस ब्लाउज
हॉल्टर नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज आपको एक न्यू लुक देता है। हॉल्टर नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज में आप स्वीटहार्ट नेकलाइन से लेकर हाईनेक कर को स्टिच करवा सकते हैं। हॉल्टर स्लीवलेस ब्लाउज में आप बैक में डीप वी डिजाइन से लेकर बैकलेस लुक कैरी कर सकती हैं।
प्लंजिंग स्लीवलेस ब्लाउज
पार्टी लुक के लिए अगर आप खासतौर पर एक स्लीवलेस ब्लाउज स्टिच करवाना चाहती हैं। तो प्लंजिंग नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज बढ़िया ऑप्शन है। आपको बता दें कि इस ब्लाउज में वी नेकलाइन को खूब पसंद किया जाता है। वहीं अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो स्वीटहार्ट नेकलाइन भी चुन सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ हैवी चोकर आपके लुक में चार चांद लगा सकता है।