Zakir Naik पर मलेशिया के पीएम का सबसे बड़ा ऐलान, कार्रवाई जरूर होगी

By अभिनय आकाश | Aug 21, 2024

मलेशियाई प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा है कि वह विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के अनुरोध के संबंध में भारत से किसी भी सबूत के लिए तैयार हैं। इंडिया टुडे के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अनवर इब्राहिम ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि नाइक ने मलेशिया में भारत के खिलाफ कुछ भी विवादास्पद नहीं कहा है। जब तक जाकिर नाइक समस्याएं पैदा नहीं करता या सुरक्षा को खतरा नहीं पहुंचाता, हम इस मामले को शांत रहने देंगे। लेकिन हम कानून के तहत उसे प्रत्यर्पित करने के लिए भारत द्वारा दिए गए किसी भी सबूत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर सबूत मिलते हैं तो कार्रवाई जरूर करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Zakir Naik को भारत को सौंप देगा मलेशिया? अनवर इब्राहिम के PM मोदी संग चर्चा को लेकर प्रभासाक्षी से विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

मलेशियाई पीएम ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात के दौरान जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था। जाकिर नाइक, जिनका जन्म मुंबई में हुआ था, नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बीच 2016 में भारत से भाग गए थे। इस्लामिक उपदेशक को पिछली महाथिर मोहम्मद सरकार द्वारा मलेशिया में स्थायी निवास की अनुमति दी गई थी, जिससे भारत को काफी निराशा हुई थी।  

इसे भी पढ़ें: एक वक्त था जब नेहरू... पीएम मोदी के सामने मलेशिया के प्रधानमंत्री ने उठाया अल्पसंख्यकों का मुद्दा

नाइक को कई बार अनवर इब्राहिम के साथ देखा गया है। ऐसे में अनवर इब्राहिम के इस दौरे पर जाकिर नाइक के वापसी की मांग उठने लगी है। भारत और मलयेशिया के संबंध खासे उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। जाकिर नाइक को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई। अब दोनों देशों की कोशिश है कि रिश्तों को वापस पटरी पर लाया जाए।  

प्रमुख खबरें

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली