नजीब के परिसरों पर छापों में नकदी से भरे कई डिजाइनर हैंडबैग बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2018

कुआलालम्पुर। मलेशियाई पुलिस ने घोटालों से घिरे पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के घरों और कार्यालयों की तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में डिजाइनर हैंडबैग जब्त किए जिनमें से कई नकदी और आभूषणों से भरे पाए गए। मलेशियाई पुलिस की वाणिज्यिक अपराध जांच इकाई के प्रमुख अमर सिंह ने मीडिया को बताया कि एक स्थान पर छापों से जो बरामद किया गया है उसकी कीमत का अभी आकलन करना मुमकिन नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कर्मियों ने इन बैगों की तलाशी ली और 72 बैगों में मलेशियाई मुद्रा रिंगेट, अमेरिकी डॉलर समेत विभिन्न मुद्राएं, घड़ियां और आभूषण बरामद किए।’’ प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद (92) ने सत्ता में आने के बादघोटालों की व्यापक पैमाने पर जांच शुरू करवाई है। इसके तहत पुलिस ने बुधवार को नजीब के घर और कई अन्य स्थानों पर व्यापक तलाशी ली।

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी