जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

By एकता | Dec 17, 2025

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और फिल्म 'जीनियस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मालती चाहर इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आईं मालती ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच यानी 'कास्टिंग काउच' पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे करियर की शुरुआत में उन्हें डरावने अनुभवों से गुजरना पड़ा।


बाप के समान डायरेक्टर ने की गंदी हरकत

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मालती ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक नामी और उम्रदराज डायरेक्टर ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी। मालती ने कहा, 'मैं उन्हें पिता समान मानती थी। काम खत्म होने के बाद जब मैंने उन्हें साइड हग किया, तो उन्होंने मेरे होंठों पर किस करने की कोशिश की। मैं सन्न रह गई थी।' मालती ने उसी वक्त उन्हें टोक दिया और फिर कभी उनसे नहीं मिलीं।

 

इसे भी पढ़ें: Payal Gaming Private Video | कौन हैं पायल गेमिंग? प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद विवादों में घिरी, MMS पर मचा बवाल


कॉम्प्रोमाइज नहीं तो काम नहीं

मालती का कहना है कि जब आप इंडस्ट्री में झुकने से मना कर देते हैं, तो इसका खामियाजा आपको काम खोकर भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया, 'कई बार मेरा लुक टेस्ट हो जाता था, सब फाइनल होता था, लेकिन जब उन्हें पता चलता कि मैं 'कॉम्प्रोमाइज' नहीं करूंगी, तो मुझे लास्ट मिनट पर फिल्म से निकाल दिया जाता था। यह मेरे साथ कई बार हुआ है।'

 

इसे भी पढ़ें: Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...


पापा की सीख

चूंकि मालती के पिता एयरफोर्स में रहे हैं, इसलिए उनकी परवरिश काफी सख्त माहौल में हुई। उनके पिता ने उनसे साफ कहा था, 'तुम पढ़ी-लिखी हो, अगर यहां काम न बने तो घर वापस आ जाना, लेकिन कभी गलत रास्ता मत चुनना।' मालती का मानना है कि इंडस्ट्री में लोग आपकी बॉडी लैंग्वेज देखकर समझ जाते हैं कि आप किस तरह के इंसान हैं।


मालती ने अंत में एक कड़ा संदेश दिया कि लड़कियों को अपनी मर्यादा खुद तय करनी होगी। उन्होंने साउथ के एक डायरेक्टर का किस्सा भी शेयर किया जिसने उन्हें होटल के कमरे में बुलाया था, लेकिन मालती वहां नहीं गईं।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?