खुद को राष्ट्रीय नेता के रूप में पेश करने के लिए बेताब हैं ममता बनर्जी: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2019

कोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र प्रदेश में तेदेपा की एक रैली को इसलिए संबोधित किया क्योंकि वह खुद को एक राष्ट्रीय नेता के रूप में प्रस्तुत करने के लिए बेताब हैं। 

 

 

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में हुसैन ने सोमवार को कहा, ‘‘उनका (ममता) अपने राज्य में आधार घट रहा है और वह आंध्र प्रदेश में तेदेपा की रैली को संबोधित करने जा रही हैं। यह खुद को एक राष्ट्रीय नेता के रूप में प्रस्तुत करने की उनकी बेताबी है। पूछना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल के अलावा तृणमूल कांग्रेस की मौजूदगी और कहां है?’’

इसे भी पढ़ें: लोस चुनाव के लिए अलग घोषणापत्र लाएगी दिल्ली भाजपा: मनोज तिवारी

उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरती हैं क्योंकि वह अच्छी तरह से जानती हैं कि बंगाल के लोगों ने उन्हें हराने का मन बना लिया है। ममता बनर्जी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापतनम में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की एक रैली को संबोधित किया था।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड

Prabhasakshi NewsRoom: समुद्र की चौखट पर पहरा बढ़ायेगा भारत, Ports की सुरक्षा के लिए Amit Shah ने चला मास्टरस्ट्रोक

संसद में AAP के संजय सिंह ने छेड़ा नया विवाद, हराम में राम वाले बयान से BJP का तीखा पलटवार