ममता बनर्जी ने फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रख्यात फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।

बनर्जी ने घोष को ‘ऋतु’ कहकर संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ऋतुपर्णो घोष को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। जब तक सिनेमा का अस्तित्व रहेगा, लोग उनके नाम को इसी सम्मान के साथ याद करते रहेंगे।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘ऋतु, हम तुम्हें भूले नहीं हैं और न ही कभी भूलेंगे।’’ ऋतुपर्णो घोष निर्देशक, अभिनेता और लेखक थे। उनका निधन 30 मई 2013 को हुआ था। उन्होंने 12 राष्ट्रीय पुरस्कारों सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे और बांग्ला सिनेमा में अपनी नवोन्मेषी फिल्मों के लिए जाने जाते थे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM