By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2026
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह सोमवार शाम को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात करेगा।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने बनर्जी के नेतृत्व वाले टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल को दो फरवरी को शाम चार बजे मिलने का समय दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा था कि वह राज्य में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ जल्द ही दिल्ली जाएंगी। बनर्जी ने एसआईआर के नाम पर लोगों का अकथनीय उत्पीड़न करने के लिए निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया।
उन्होंने सिंगूर में बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि यह अभ्यास एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) लागू करने के बहाने किया जा रहा एक प्रयास है। उन्होंने कहा था, हम उन्हें किसी को भी निरुद्ध शिविर भेजने की अनुमति नहीं देंगे, हम यहां एनआरसी लागू करने की अनुमति नहीं देंगे। उन्हें आपको सुनवाई के लिए बुलाने दें, यह केवल उनके अहंकार और उनके गर्व का प्रदर्शन है। मैं उनके गर्व को चकनाचूर कर दूंगी, मुझ पर विश्वास रखें।