Mamata Banerjee सोमवार को Chief Election Commissioner से मिलेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2026

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह सोमवार शाम को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात करेगा।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने बनर्जी के नेतृत्व वाले टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल को दो फरवरी को शाम चार बजे मिलने का समय दिया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा था कि वह राज्य में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ जल्द ही दिल्ली जाएंगी। बनर्जी ने एसआईआर के नाम पर लोगों का अकथनीय उत्पीड़न करने के लिए निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया।

उन्होंने सिंगूर में बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि यह अभ्यास एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) लागू करने के बहाने किया जा रहा एक प्रयास है। उन्होंने कहा था, हम उन्हें किसी को भी निरुद्ध शिविर भेजने की अनुमति नहीं देंगे, हम यहां एनआरसी लागू करने की अनुमति नहीं देंगे। उन्हें आपको सुनवाई के लिए बुलाने दें, यह केवल उनके अहंकार और उनके गर्व का प्रदर्शन है। मैं उनके गर्व को चकनाचूर कर दूंगी, मुझ पर विश्वास रखें।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu Politics में सियासी हलचल, AIADMK में वापसी को तैयार OPS, पूछा- क्या EPS तैयार हैं?

शर्मनाक! दिल्ली में 10 से 16 साल के लड़कों ने 6 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, माँ बोली- खून से लथपथ थी मेरी लाडली

Economic Survey: Domestic Demand बनी Indian Economy की सबसे बड़ी ताकत, 7.2% GDP Growth का अनुमान

क्या Trump के खिलाफ बन रहा है नया Global Alliance? EU-Canada ने भारत के साथ की मेगा डील