बंगाल में चुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक हलचल, ममता के भाई ने वंशवाद की राजनीति पर उठाए सवाल

By अभिनय आकाश | Jan 13, 2021

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है। अब ममता बनर्जी के घर में फूट होने की अकटलें लगाई जा रही है। दरअसल, ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी के तेवक कुछ बदले-बदले दिखाई दे रहे हैं। वो टीवी चैनलों से बात करते हुए कभी वंशवाद की राजनीति के अंत होने की बात करते नजर आ रहे हैं तो कभी राजनीति में आने के संकेत भी देते दिख रहे हैं। एक निजी चैनल से बात करते हुए कार्तिक बनर्जी ने कहा कि राजनीति का अंत होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में कोई बाहरी का मुद्दा नहीं है। जिसके बाद उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया: दिलीप घोष

बंगाल में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में कार्तिक बनर्जी के इस बयान से सूबे में नए कयासों के दौर को हवा भी दे डाली। जीत की हैट्रिक लगाने की कवायद में लगी ममता दीदी को राज्य में बीजेपी से कड़ी और बड़ी चुनौती मिल रही है। लोकसभा चुनाव में बेहतरीन स्ट्राइक रेट पाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज बीजेपी लगातार ममता सरकार को लेकर आक्रमक है। वहीं दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य तृणमूल नेताओँ का पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला भी चल पड़ा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हो या अमित शाह दोनों के ही निशाने पर ममता बनर्जी की परिवारवाद की राजनीति रही है। लेकिन ऐसे में उनके भाई ने वंशवाद का मुद्दा उठाकर नई राजनीति को हवा दे दिया। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024: Jasprit Bumrah ने जीता दिल, लखनऊ से हार के बाद नन्हें फैन को दी पर्पल कैप- Video

India में रिलीज होने जा रही है कोरिया की हॉरर फिल्म Exhuma, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Telangana: के चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव आयोग का बड़ा एक्‍शन, प्रचार पर लगा 48 घंटे का बैन

अपने केंद्रीय नेतृत्व की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण कांग्रेस पार्टी दिल्ली में पतन के कगार पर है: वीरेंद्र सचदेवा