‘खेला होबे दिवस’ पर खेल क्लबों को 50 हजार फुटबॉल बांटेंगी ममता बनर्जी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार युवाओं के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ‘खेला होबे दिवस’ के मौके पर 50 हजार फुटबॉल बांटेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभी ‘खेला होबे दिवस’ की तारीख तय नहीं की गई है। ‘खेला होबे’ (खेल खेला जाएगा) विधानसभा चुनाव में टीएमसी का राजनीतिक नारा था और इसने बंगाल के मतदाताओं को आकर्षित किया था।

इसे भी पढ़ें: पारस को मंत्री बनाए जाने पर चिराग को ऐतराज, कहा- उन्हें लोजपा से निकाला जा चुका है

अधिकारी ने बताया कि ‘खेला होबे दिवस’ के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘जॉयी’ ब्रांड की फुटबॉल विभिन्न खेल क्लबों को देंगी। इन फुटबॉलों को राज्य की हस्तशिल्प इकाइयों में हाथ से तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट ने भाजपा को घेरा, कहा महंगाई रोकने में पूरी तरह नाकाम रही केंद्र सरकार

अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक तारीख तय नहीं की गई है लेकिन यह जुलाई में ही होगा। इसके पीछे विचार और अधिक युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने का है। हमें भरोसा है कि यह पहल अपना लक्ष्य हासिल करेगी। ’’ अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकारी पहले ही उन क्लबों के नाम राज्य सचिवालय को सौंप चुके हैं जो इस पहल के तहत पात्र हैं।

प्रमुख खबरें

पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भड़की भाजपा, सांसद बृजलाल बोले- पाकिस्तान समर्थक है कांग्रेस

राजनीति में सबसे भ्रष्ट परिवार गांधी परिवार है, National Herald Case को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

अहमदाबाद के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली; पुलिस हाई अलर्ट पर

ईडी की छवि धूमिल हो गई, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शिवकुमार ने साधा निशाना