पश्चिम बंगाल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नए गृह सचिव की हुई नियुक्ति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अलापन बंधोपाध्याय को राज्य का नया गृह सचिव नियुक्ति किया है। राज्य सरकार ने इसके अलावा 10 जिलाधिकारियों सहित कई आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के तबादला का आदेश दिया है। बंधोपाध्याय, अत्री भट्टाचार्य का स्थान लेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के दावों से गढ़ी गयी धारणाओं को तोड़ने में नाकाम रहा विपक्ष: येचुरी

भट्टाचार्य का स्थानांतरण निर्वाचन आयोग ने किया था और राज्य के मुख्य सचिव एम डे गृह विभाग भी देख रहे थे। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बंधोपाध्याय के पास एमएसएमई विभाग का प्रभार था। इसके अलावा उनके पास उद्योग और वाणिज्य विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। इसमें कहा गया है कि उनके पास इन विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर