रथ हमला मामला: तृणमूल कांग्रेस पर बरसे अमित मालवीय, बोले- पिशि किससे इतनी डरी हुई हैं ?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2021

पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘रथ’ के तौर पर इस्तेमाल की जा रही बस के एक हिस्से को अज्ञात बदमाशों ने क्षति पहुंचाई। भाजपा ने घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया और तृणमूल ने इस आरोप को निराधार करार दिया। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान यात्रा के लिए पुरुलिया में खड़े भाजपा के रथ को क्षति पहुंचाई गई। चालक घायल हो गया। 

इसे भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर: नड्डा ने ममता को दिलाई 13 साल पुराने बयान की याद, पूछा- कब लेंगी संन्यास? 

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कोटुलपुर से कभी भी इस यात्रा को हरि झंडी दिखा सकते हैं। तृणमूल इसे रोकने में सफल नहीं होगी। पिशि किससे इतनी डरी हुई हैं ? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पिशि (बुआ) कहा जाता है।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज