दीदी के कुनबे में फिर लगी सेंध, TMC विधायक शोभन चटर्जी बीजेपी में शामिल

By अभिनय आकाश | Aug 14, 2019

कोलकाता के पूर्व महापौर एवं तृणमूल कांग्रेस विधायक सोभन चटर्जी व टीएमसी इंटलेक्चयुअल विंग की नेता बैसाखी बनर्जी ने भाजपा ज्वाइन कर लिया। मुकुल राय और अरूण सिंह की मौजूदगी में दोनों आज भाजपा में शामिल हुए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल नवंबर में उनसे तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री और कोलकाता के महापौर दोनों पद से इस्तीफा ले लिया था। जिसके बाद से ही चटर्जी के पिछले कुछ महीनों से भाजपा के संपर्क में होने की खबरें आ रही थी।

वह पिछले महीने नयी दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिले थे और तब से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। चटर्जी को उनके संगठनात्मक कौशल के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी समय-समय पर टीएमसी छोड़कर कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से टीएमसी के छह और कांग्रेस तथा माकपा के एक-एक विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज कर अपनी मजबूत पैठ बना ली है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला