By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के लौटने के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भारत के लोगों को हालिया संघर्ष और उभरते वैश्विक घटनाक्रमों के बारे में जानकारी होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को देखकर मुझे खुशी हो रही है। जैसा कि मैंने लगातार कहा है, तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय हित और हमारी संप्रभुता की रक्षा को लेकर केंद्र द्वारा उठाए गए किसी भी कदम के साथ मजबूती से खड़ी है।”
ममता ने कहा, “मैं केंद्र सरकार से प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षित वापसी पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह करती हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि इस महान देश के लोगों को हालिया संघर्ष और इससे उत्पन्न घटनाक्रम के बारे में सबसे पहले जानकारी पाने का अधिकार है।