ममता बनर्जी का दावा, बंगाल में खाद्य साथी’ योजना के तहत 10 करोड़ लोग हुए लाभान्वित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में ‘खाद्य साथी’ योजना के तहत करीब 10 करोड़ लोगों को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,019 नये मामले, 50 और लोगों की मौत

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘खाद्य आंदोलन 1959 के शहीदों को श्रद्धांजलि। बंगाल में महामारी के दौरान खाद्य साथी योजना तहत हमने करीब 10 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा दी है। लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन दिया जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने इस साल 30 जून को लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग